लेखनी कहानी -11-May-2024
हम सभी जानते हैं कि कुदरत भाग्य और सच जीवन का एक विशेष मतलब और सोच रखता है जीवन में असंभव कुछ भी नहीं होता हैं। बस हमारी सोच और हमारे हाथों की लकीरें जोकि समय के साथ बनती और बिगड़ी भी रहती हैं। हम अपने हाथों की लकीरों से सब कुछ जान सकते हैं असंभव कुछ भी नहीं है परंतु बस एक सही मार्गदर्शन जरूरी होता है। क्योंकि मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच कहता है जो की सभी मानव समाज के लिए मानव जाति के लिए एक समानता का भाव रखता है।
आज हम आधुनिक समाज में जन्म लेते हैं फिर भी हमारी स्वतंत्रता बचपन से ही खत्म कर दी जाती है अगर हम नारी हैं तो हमें बचपन से ही संस्कार और संस्कृति की परिभाषा बात कर शिक्षा के साथ डर और असहयोग भी बताया जाता है। और अगर हम पुरुष हैं तब हमें बचपन से यही कहा जाता है कि तुम खुश हो और तुम ही जीवन के कर्ण धार हो। और हम सब वंश वृद्धि के लिए आज भी कन्या या भ्रूण हत्या करते हैं असंभव कुछ भी नहीं है परंतु हम सभी मन भावों से सच का सामना करने से डरते हैं क्योंकि हमारे जीवन में आधुनिकरण के होते हुए भी आज भी पुरुष को मेहनत का प्रतीक और नारी को घर गृहस्थी का प्रतीक माना जाता है।
कहानी के किरदार आप और अपनी भी होते हैं नाम और शब्दों में क्या रखा है एक किरदार आप हैं और एक किरदार हम हैं लेखक भी एक किरदार है जो की समाज की दृष्टिकोण को देखते हुए समाज की बातों के साथ ही अपने लेखन से समाज को प्रेरणा देना चाहता है असंभव कुछ भी नहीं है बस हमारे जीवन में हम एक विश्वास और एक राह को चुने। और जीवन के साथ हम अपने आदर्श नियम और व्यवस्था अपने दिनचर्या में लागू करते है। तब असंभव कुछ भी नहीं अगर आज के युग में हम प्रेम मोहब्बत करते हैं और वह प्रेम मोहब्बत हमें नहीं मिल पाता तब हम निराशा की भंवर में डूब जाते हैं परंतु उसका यह परिणाम गलत हम अपनी सोच को बदलें और असंभव कुछ भी नहीं है उन परिणाम को देखें जिससे हमारा जीवन निराशा से भरा है और उस निराशा को दूर करने के लिए हम अपनी योजना और सोच बनाएं असंभव कुछ भी नहीं है समय के परिवर्तन से बहुत कुछ बदल सकता है। परंतु हम सभी अपने मन भावनाओं को विश्वास और एतबार की सोच को हम सभी नहीं समझ पाते हैं। जिससे हम सभी अपनी मन भावनाओं से अलग-अलग हो जाते हैं। आओ पढ़ते हैं
मालती एक अच्छे परिवार की लड़की होती हैं। और उम्र के साथ-साथ सभी का इश्क और मोहब्बत करने का अधिकार है परंतु हम सभी के भाग्य कुदरत के साथ-साथ एक सच यह भी रहता है की हमारी मोहब्बत सफल होती है या नहीं और हम किस उम्र के पड़ाव पर अपनी जिंदगी में चल रहे है। फिर भी असंभव कुछ भी नहीं है और हम मतलब अनीता अपनी जिंदगी को बदल सकती है। और अनीता अपनी उम्मीद और आशाओं को बदल सकती है केवल हमारे मन की सोच से हम असंभव को संभव कर सकते हैं असंभव कुछ भी नहीं होता है।
”””””””””””**
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
Mohammed urooj khan
14-May-2024 11:27 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply